भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रेलर की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 5 घायल

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जहाजपुर थाना क्षेत्र में बोलेरो और ट्रेलर के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 September 2022, 11:49 AM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जहाजपुर थाना क्षेत्र में बोलेरो और ट्रेलर के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गये।

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में पुलिस ने गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

थाने के पुलिस उपनिरीक्षक ओमप्रकाश नायक ने बताया कि जिले के कोदूकोटा से ये लोग पारिवारिक कार्य से सवाईमाधोपुर जाकर लौट रहे थे कि गुरुवार रात क्षेत्र में देवली-भीलवाड़ा हाइवे पर धांधोला गांव के नजदीक सामने से आ रहा ट्रेलर और उनकी बोलेरो टकरा गये।

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में बदमाशों ने मकान पर बोला धावा, लाखों के जेवर चुराकर हुए फरार

हादसे में घायल पांच वर्ष के बालक, दस साल की बालिका, एक युवती एवं दो महिलाओं को जहाजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।

मृतकों में कोदूकोटा निवासीमनीष (35), हीरालाल (70) एवं लादूलाल (53) शामिल है।सं रामसिंह जोरा (वार्ता)

No related posts found.