Site icon Hindi Dynamite News

भीलवाड़ा: डीएम ने मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओें से की वोट देने की अपील

राजस्थान के भीलवाड़ा में जिला अधिकारी नामित मेहता ने गुरुवार को जिला परिषद स्थित मतदान सुविधा केंद्र में जाकर भाग लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भीलवाड़ा: डीएम ने मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओें से की वोट देने की अपील

भीलवाड़ा: जिला अधिकारी नामित मेहता ने जिला परिषद मतदान सुविधा केंद्र (वोटिंग फैसिलिटेशन सेंटर ) पर जाकर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया। जिला कलेक्टर ने निर्धारित प्रक्रिया के साथ डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कर उनके मताधिकार का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर समेत यूपी की 8 सीटों पर 80 उम्मीदवार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी नामित मेहता ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाता अपने अमूल्य मताधिकार का उपयोग जरूर करें। 

भीलवाड़ा सीट पर आगामी 26 अप्रैल को मतदान होना है। सभी जागरुक मतदाता मतदान दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे और मजबूत लोकतंत्र की नींव रखने में योगदान दें।

यह भी पढ़ें: किन्नरों ने गाना गाकर मतदाताओं से की वोट की अपील, विडियो हुआ वायरल 

उन्होंने कहा कि संविधान ने जो अधिकार दिए हैं, उनमें मताधिकार सबसे अहम है। यह राष्ट्र के प्रति हर मतदाता की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान की व्यवस्था का अवलोकन किया और इसकी प्रगति जानी।

Exit mobile version