फतेहपुर: विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय किसान यूनियन ने SDM को सौंपा ज्ञापन, दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर में राष्ट्रीय किसान यूनियन के सैकड़ों लोगों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम सुशील कुमार गौड़ को ज्ञापन सौंपा और कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो वे लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें क्या है राष्ट्रीय किसान यूनियन की मांगे...



फतेहपुर: बिंदकी तहसील में राष्ट्रीय किसान यूनियन के सैकड़ों लोगों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम सुशील कुमार गौड़ को ज्ञापन दिया साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो वे लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे। 

 

राष्ट्रीय किसान यूनियन के लोगों ने आगे कहा कि इसके साथ ही मांगे पूरी न होने पर वे लोग कुंभ मेले में जाने वाली ट्रेनों को रोकेंगे व हाईवे भी जाम करेंगे। जानें क्या-क्या है राष्ट्रीय किसान यूनियन की मांगे..

1. जिन गरीब लोगों के राशन कार्ड नहीं बने उनके जल्दी से राशन कार्ड बने

2. आवारा  पशुओं की सुनिश्चित व्यवस्था की जाए जिनसे हमारी फसलों को नुकसान होता है

3. विधवा एवं वृद्धा पेंशन गरीब लोगों को दिलाई जाए

4. हम लोगों को समय से यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए।










संबंधित समाचार