

उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र में पिता पुत्र के बीच हुए विवाद में पुत्र ने डंडे से प्रहार कर पिता की हत्या कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भदोही: उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र में पिता पुत्र के बीच हुए विवाद में पुत्र ने डंडे से प्रहार कर पिता की हत्या कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के चौरी थाना क्षेत्र के भदरमनपुर में आपसी वाद-विवाद के दौरान शुक्रवार की रात्रि में पुत्र द्वारा अपने पिता को डंडे से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है।