भदोही: डेंगू का डंक पड़ा भारी, सरकारी चिकित्सक समेत दो लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

जिले में शनिवार को डेंगू की चपेट में आने से एक डॉक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गयी। इसके अलावा 12 अन्य लोग इस बीमारी की चपेट में है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


भदोही: जिले के गोपीगंज में डेंगू की चपेट में आने से डा. अभय सिंह समेत दो लोगों की मौत हो गयी। इसके अलावा 12 अन्य लोग इस बीमारी की चपेट में है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश सिंह ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक डा. अभय सिंह को तीन दिन पहले बुखार होने पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया था। उनकी आज मृत्यु हो गयी। उन्हें डेंगू होने की पुष्टि हुई थी।

 

उन्होंने बताया कि डेंगू फैलने की सूचना पर गोपीगंज क्षेत्र के 100 घरों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तो करीब 12 लोगों को बुखार होने की बात सामने आयी।सिंह ने बताया कि गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चार कर्मचारियों के भी डेंगू से ग्रस्त होने का शक होने के कारण उनकी जांच करायी गयी है। जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एक हफ्ते पहले जिले के चैरी इलाके में एक महिला की मौत डेंगू से होने की पुष्टि हुई है। इस बीमारी से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। (भाषा)
 










संबंधित समाचार