Bhadohi: हॉस्पिटल से घर लौटे चिकित्सक ने लगाई फांसी, साड़ी के सहारे लटका मिला शव

भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के निवासी एक सरकारी चिकित्सक ने कथित तौर पर घर में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 October 2023, 11:42 AM IST
google-preferred

भदोही: भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के निवासी एक सरकारी चिकित्सक ने कथित तौर पर घर में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। 

पुलिस के अनुसार जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के खड़हट्टी मोहाल निवासी डॉक्टर गौरव अग्रवाल (42) मिर्जापुर जिले के पड़री के सरकारी अस्पताल में दन्त रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भदोही पुलिस के जिला सोशल मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार राय ने बताया कि गौरव अग्रवाल हर रोज की तरह मिर्जापुर से शुक्रवार रात घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और पत्नी की साड़ी से गले में फंदा लगा लिया।

परिजन जब दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे तो उन्होंने अग्रवाल को छत से फंदे से लटका हुआ पाया और उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है।

देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे भदोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) संतोष कुमार चक ने बताया शनिवार को डॉक्टर गौरव अग्रवाल का पोस्टमार्टम किया जाएगा। राय ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 21 October 2023, 11:42 AM IST

Related News

No related posts found.