‘प्यार में धोखा, इसलिए ठोका’, प्रेमिका के पिता को गोली मारने के बाद उठाया ये खौफनाक कदम, जानिये पूरा मामला

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक पुलिसकर्मी ने कथित रूप से गोली मारकर 55 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी और उसकी 25 वर्षीय पुत्री को घायल कर दिया। इसके बाद उसने कथित रूप से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 May 2023, 4:41 PM IST
google-preferred

शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक पुलिसकर्मी ने कथित रूप से गोली मारकर 55 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी और उसकी 25 वर्षीय पुत्री को घायल कर दिया। इसके बाद उसने कथित रूप से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशपाल सिंह राजपूत ने कहा कि घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात बेरछा थाना क्षेत्र के मालीखेड़ी में हुई। उन्होंने बताया कि देवास में चालक के पद पर तैनात आरक्षक सुभाष खराड़ी (26) देर रात करीब एक बजे देशी पिस्तौल के साथ जाकिर शेख (55) के घर में दाखिल हुआ।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार सुभाष ने पहले शेख और फिर उसकी बेटी को गोली मार दी। राजपूत का कहना है कि शेख की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायल हुई उसकी बेटी का इलाज इंदौर के एक अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुभाष आज सुबह बेरछा में रेलवे लाइन पर मृत पाया गया। उन्होंने कहा कि सुभाष ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक तौर पर यह सामने आया है कि ये मौतें कथित तौर पर प्रेम संबंध के कारण हुई हैं। मामले में आगे जांच की जा रही है।

Published : 

No related posts found.