Beijing Floods: बीजिंग में भारी बारिश के बाद बाढ़ का कहर, 11 लोगों की मौत, कई लापता

चीन की राजधानी बीजिंग के आसपास के क्षेत्रों में कई दिन से हो रही भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य लापता हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 August 2023, 3:38 PM IST
google-preferred

बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग के आसपास के क्षेत्रों में कई दिन से हो रही भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य लापता हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने मंगलवार को बताया कि भारी बारिश के कारण रेलवे स्टेशनों को बंद करना पड़ा है और प्रभावित लोगों को स्कूलों में आश्रय दिया गया है। इसने कहा कि बाढ़ का पानी लोगों के घरों में भर गया है और सड़कें टूट गई हैं।

बीजिंग में सामान्य तौर पर मौसम शुष्क करता है और मध्यम स्तर की बारिश ही होती है। ऐसे में पिछले दिनों हुई भारी बारिश यहां के लिए असामान्य है। उत्तरी चीन के अन्य हिस्सों में भी शायद ही कभी इतनी भारी बारिश होती है।

Published : 
  • 1 August 2023, 3:38 PM IST

Related News

No related posts found.