

सीएम के गृह जिले गोरखपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष की लड़ाई रोचक मोड़ लेती दिख रही है। यहां पर अब से कुछ देर पहले भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इधर सपा के प्रत्याशी ने अपने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
गोरखपुर: कैंपियरगंज के विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह की पत्नी साधना सिंह एक बार फिर गोरखपुर जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान होने की कगार पर हैं।
साधना सिंह को यूपी भाजपा ने गोरखपुर सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है। वे पहले भी 2009 में बसपा सरकार के दौरान गोरखपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं।
इनकी सीधी लड़ाई सपा उम्मीदवार आलोक कुमार गुप्ता से है। आलोक ने कहा है कि उनकी जीत को देखते हुए सत्ताधारी दल बौखला गया है तथा सत्ता व शासन द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। थाना प्रभारी बड़हलगंज लोगों से फर्जी तहरीर से लेकर उन्हें व उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं।
No related posts found.