बस्ती:आम बीनने गई तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत, क्षेत्र में कोहराम

बस्ती जनपद में तीन नाबालिग बच्ची तालाब में स्नान करने गये लेकिन उनके पैर गहरे पानी में चले गये और तीनों डूब गईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 June 2024, 7:53 PM IST
google-preferred

बस्ती: जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सोनौरा पाठक गांव में बुधवार दोपहर को तीन नाबालिग बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीन बच्चियों की मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक तीन बच्चियां आम बीनने गई थी। भीषण गर्मी को देखते हुए वे कुछ ही दूर पर स्थित तालाब में स्नान करने लगे। अचानक उनके पैर गहरे पानी में चले गये और तीनों डूब गई। तीनों की मौत हो गई। 

गांव के अन्य बच्चों द्वारा उनके परिजनों को सूचना दी गई। जिससे लोग बच्चे को निकालने के लिए भारी संख्या में इकट्ठा होकर तलाश किया और निकाला गया। लेकिन तीनों नाबालिग बच्चियों की मौत हो चुकी थी।

सूचना पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस ने शवों को शिनाख्त करवा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी बस्ती सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Published :