Road Accident in UP: बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, गोरखपुर के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 घायल

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक सड़क दुर्घटना मे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी है जबकि तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये है। मृतकों में शामिल सभी लोग गोरखपुर के रहने वाले थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 June 2022, 10:51 AM IST
google-preferred

बस्ती: उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी है जबकि तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी मृतक गोरखपुर के रहने वाले थे। 

सड़क दुर्घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र में हुई है। खजुहा के पास हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से कार टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में एक ही परिवार के कार चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार तीन लोगों गम्भीर रूप से घायल हो गए। 

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के पादरी बाजार निवासी डा ओम नरायन श्रीवास्तव फतेहपुर में रहते है। बुधवार देर रात वे अपने परिवार के साथ पैतृक आवास गोरखपुर के पादरी बाजार जा रहे थे कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र खजुहा गांव के निकट पीछे से एक अज्ञात वाहन ने कार को ठोकर मार दिया। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। 

हादसे में मृतक और घायलों की सूची

इस सड़क हादसे में कार सवार रवि श्रीवास्तव (40), वंदना श्रीवास्तव (70), रतन श्रीवास्तव (35) और कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में पीछे बैठे डॉ. ओम नारायण (78) और प्रणव श्रीवास्तव (14), वैष्णवी (8) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग कार में फंस गए।

Published : 
  • 16 June 2022, 10:51 AM IST

Related News

No related posts found.