यूपी में नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं, बस्ती में दिल्ली से बिहार जा रही बस की टक्कर से तीन युवकों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे खत्म होते नहीं दिख रहे है। राज्य के बस्ती जनपद में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 May 2022, 11:54 AM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे खम होते नहीं दिख रहे है। राज्य के बस्ती जनपद में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह बाइक सवार तीन युवकों को एक बस ने टक्कर मारी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है। मृतक तीनों युवकों की मौत से उनके घर में कोहरमा मच गया। 

यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के मनौरी ओवर ब्रिज पर सामने का पास हुआ। यहां मोटर साइकिल सवार तीन युवकों को एक डबल डेकर बस ने सामने से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी की इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी है।

बस की टक्कर के बाद मोटर साइकिल बस के नीचे चली गयी और उस पर सवार तीन युवकों, नीरज राजभर (20), अनिल (19) और सन्दीप (20) निवासी ग्राम कोरमा थाना कलवारी की मौके पर ही मौत हो गयी। तीनों युवक रुधौली गई बारात से वापस अपने गांव एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। 

पुलिस ने बताया कि मृतकों के घर वालों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है। बस में सवार यात्रियों को दूसरे बस के माध्यम से उन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। दोषी बस चालक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

Published : 
  • 3 May 2022, 11:54 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement