यूपी में लखनऊ, कन्नौज सहित कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी बदले गये

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग में मंगलवार को बड़ा फेरबदल किया गया। राजधानी लखनऊ, कन्नौज सहित कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी बदल दिये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग में मंगलवार को बड़ा फेरबदल किया गया। राजधानी लखनऊ के अलावा गौतमबुद्ध नगर, कन्नौज सहित कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी बदल दिये गये।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये तबादलों की सूची

यह भी पढ़ें | यूपी सीएम योगी बोले- सरकार के कामकाज के मूल्यांकन के लिए एक साल काफी नहीं 

1)    रामप्रवेश को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ बनाया गया है। वे अब तक वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई में तैनात थे। 
2)    राहुल पवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर बनाया गया। वे अब तक वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गौतमबुद्ध नगर में तैनात थे।
3)    सुश्री उपासना रानी वर्मा को प्रधानाचार्या, राजकीय मॉडल इण्टर कालेज, कमलानगर बहरिया, प्रयागराज से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कन्नौज बनाया गया है।
4)    हरिकेश यादव को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ललितपुर बनाया गया है। वे अब तक वरिष्ठ प्रवक्ता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी में तैनात थे।
5)    रामपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर को वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, ललितपुर बनाया गया है।  

 










संबंधित समाचार