बसंत पंचमीः हर घर में पूंजी गई विद्या, ज्ञान व वाणी की अधिष्ठात्री मां सरस्वती देवी
बसंत पचंमी को जिले के शहर व गांव में मां शारदे की जयकारा से पूरा माहौल गूंज उठा। सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों व स्कूलों में विविध आयोजन कर छात्र-छात्राओं ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर कार्यक्रमों की एक झलक।
महराजगंजः माघ शुक्ल पंचमी को शहर व गांव में बसंत पंचमी के रूप में मनाया गया। शिव योग में गुरूवार को विद्या, ज्ञान व वाणी की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा की गई। मां सरस्वती की वंदना से माहौल अध्यात्मिक बन गया। फूल, गुलाल, धूप, दीप चढ़ाकर मां सरस्वती का पूजन किया। नवेद्य अर्पित कर जीवन में उंचाईयों की ओर बढ़ने का वरदान मांगा।
मां सरस्वती की पूजा से अध्यात्मिक बना माहौल
बसंत पंचमी की सुबह गुरूवार की सुबह हर घर में मां सरस्वती के पूजा की तैयारी शुरू हो गई। शुभ घड़ी आते ही जहां पूजा अर्चन से उठे सुगन्ध से घर-आंगन गमक उठा। वहीं वैदिक मंत्रोच्चार से माहौल अध्यात्मिक बन गया। मां सरस्वती के चित्र पर फूल,गुलाल,धूप,दीप चढ़ाकर पूजन किया। जिले के सरकारी,गैर सरकारी संगठनों,स्कूलों में भी पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर पूजा की गई। नगर में स्थित पंडित दीनदयाल इंटर कालेज,सेंटजोसेफ सहित सभी स्कूलों में बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई।
यह भी पढ़ें |
बसंत पंचमी पर भूलकर भी न करें यह काम, होगा अशुभ
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता फरेंदा, लक्ष्मीपुर, सिसवा, कोल्हुई, पुरन्दरपुर, बृजमनगंज, नौतनवा, धानी के अनुसार उनके क्षेत्र में भी बसंत पंचमी का उत्सव धूमधाम से मनाई गयी । सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, स्कूलों में सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर फुल माना चढ़ाकर पूजा अर्चना की गई।
बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने मन को मोहा
यह भी पढ़ें |
बसंत पंचमी 2019: जानिए..क्यों की जाती है इस दिन मां सरस्वती की पूजा..
डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रभात फेरिया निकाल कर आजादी का जश्न मनाया। ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर फुल माला अर्पित कर पूजा-अर्चना की। बच्चों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य आलोक रंजन त्रिपाठी ने तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैै। इस मौके पर गरिमा वर्मा, प्रगति पटेल, महक, अंशुल त्रिपाठी, अतुल, कृष्णा, अंशिका, आराध्या, जयंश, प्रियंका यादव, आरूषि, वैष्णवी वर्मा, ऋुति पटेल, सरा खान, साफिया, कल्पना, आर्या, जोया, अक्षरा आदि ने मनमोहक प्रस्तुति कर अभिभावकों का मन मोह लिया।