

राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मंगलवार देर रात कुछ लोगों ने 55-वर्षीय बुर्जुग पर हमला कर दिया। हमलावर बुजुर्ग सुखराम बिश्नोई का नाक और कान काटकर अपने साथ ले गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बाड़मेर:राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मंगलवार देर रात कुछ लोगों ने 55-वर्षीय बुर्जुग पर हमला कर दिया। हमलावर बुजुर्ग सुखराम बिश्नोई का नाक और कान काटकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
यह भी पढ़ें: दारूल उलूम देवबंद' के पाठ्यक्रम में बदलाव, छात्रों को अब पढ़ाई जाएगी हिंदी व अंग्रेजी
पुलिस ने बुधवार को बताया कि आर्दश सोनड़ी गांव के रहने वाले बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में जोधपुर भेजा गया है ।
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में देसी बम मिलने से हड़कंप, पुलिस की गिरफ्त में दो बदमाश
पुलिस के मुताबिक सुखराम ने अपनी बेटी की पहली शादी टूटने के करीब दो-तीन साल बाद उसे दूसरी जगह ब्याह दिया था और बेटी के पहले ससुराल वाले उससे रंजिश रखते थे तथा बदला लेने के लिए मंगलवार की देर रात उस पर हमला कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।(भाषा)
No related posts found.