Uttar Pradesh: 'दारूल उलूम देवबंद' के पाठ्यक्रम में बदलाव, छात्रों को अब पढ़ाई जाएगी हिंदी व अंग्रेजी
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले में स्थित इस्लामिक शिक्षण संस्था ‘दारूल उलूम देवबंद’ की प्रबंध समिति ने कई महत्वपूर्ण निर्णय करते हुए संस्थान में छात्रों को हिंदी और अंग्रेजी में भी पढ़ाने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
देवबंद (सहारनपुर): उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले में स्थित इस्लामिक शिक्षण संस्था ‘दारूल उलूम देवबंद’ की प्रबंध समिति ने कई महत्वपूर्ण निर्णय करते हुए संस्थान में छात्रों को हिंदी और अंग्रेजी में भी पढ़ाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में देसी बम मिलने से हड़कंप, पुलिस की गिरफ्त में दो बदमाश
यह भी पढ़ें |
सहारनपुर: अफवाह से बचने के लिए इंटरनेट पर रोक, धारा 144 लागू
संस्था के प्रमुख मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दारुल उलूम की प्रबंध समिति की बैठक में किये गये अहम फैसलों में पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी को संस्थान की नीति निर्धारक इकाई ‘मजलिस-ए-सूरा’ का सदस्य भी नियुक्त किया जाना शामिल है।
यह भी पढ़ें |
सहारनपुर हिंसा मामला: जाति विरोधी मंच ने लखनऊ विधानसभा का किया घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
नौमानी के अनुसार, बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि संस्थान में छात्रों को हिंदी और अंग्रेजी विषय भी अनिवार्य रूप से पढ़ना होगा। गौरतलब है कि देवबंद में पिछले लगभग 150 साल से भी ज्यादा समय से इस्लामिक शिक्षा को लेकर कुरान, हदीस और अरबी भाषा की शिक्षा दी जाती रही है। (वार्ता)