Site icon Hindi Dynamite News

Double Murder in Bareilly: बरेली में सरेराह चाचा-भतीजे को गोलियों से भूना, इलाके में सनसनी

यूपी के बरेली में गुरुवार को डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Double Murder in Bareilly: बरेली में सरेराह चाचा-भतीजे को गोलियों से भूना, इलाके में सनसनी

बरेली: जनपद का फरीदपुर थाना क्षेत्र गुरुवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। घारमपुर गांव में बदमाशों ने सुबह करीब आठ बजे बाइक सवार चाचा-भतीजे की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। गोलीबारी की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घारमपुर निवासी दौलत खां (50 वर्ष) और उनका रिश्ते में भतीजा रहीस खां (32 वर्ष) बृहस्पतिवार सुबह बाइक से खेत की रखवाली करने पालेज पर जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें घेर लिया।

हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। 

फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के तमाम लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। इस दौरान हत्यारे फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना से से गांव में दहशत फैल गई है। मृतकों के घर में कोहराम मचा है।

मृतकों की बाइक

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अब्बास खां और उसके भाई शरीफ खां ने दौलत खां और रहीस खां की गोली मारकर हत्या की है। आरोपी और मृतक एक ही परिवार के हैं। इनमें पूर्व से रंजिश थी। 

शोकाकुल मृतकों के परिजन

दौलत खां ने साल 2019 में आरोपियों के पिता नन्हें खां और चाची अख्तरी बेगम की हत्या कर दी थी। इस मामले में दौलत खां को जेल भेजा गया था। जमानत मिलने पर नवंबर 2024 में दौलत खां जेल से छूटकर आया था। इसके बाद दोनों परिवारों में तनातनी थी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

 

Exit mobile version