कपड़े उतारकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

बरेली में आज लोगों ने बिजली कटौती से परेशान होकर प्रदर्शन किया। लोगों ने कपड़े उतारकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

श्रोत: इंटरनेट
श्रोत: इंटरनेट


बरेली: आए दिन बिजली सप्लाई ठप होने से गुस्साए लोगों का आज गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने अलग ही अंदाज में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि योगी सरकार ने शहर में 24 और गांव में 20 घंटे बिजली देने की घोषणा की है। लेकिन इसके बावजूद बिजली सप्लाई सही तरीके से नहीं हो रही है।

मंगलवार रात भर बिजली की सप्लाई सही तरीके से नहीं रही। इससे नाराज चनेहटा के लोगों ने चीफ इंजीनियर के दफ्तर का घेराव किया। लोगों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। पुरुषों ने कपड़े उतार कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और दोहना स्थित पावर स्टेशन का भी घेराव किया।










संबंधित समाचार