Uttar Pradesh: शादी का झांसा देकर दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म, एक हुई गर्भवती तो मुकरा आरोपी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एक शादी करने का झांसा देकर एक आरोपी द्वारा दो सगी बहनों के साथ शारीरिक संबंध बनाये गये। जब एक लड़की गर्भवती हुई तो आरोपी मुकर गया। पढिये पूरी रिपोर्ट

पीड़िताओं की मां की तहरीर पर पुलिस ने लिया एक्शन (फाइल फोटो)
पीड़िताओं की मां की तहरीर पर पुलिस ने लिया एक्शन (फाइल फोटो)


बरेली: शादी के झांसा देकर एक आरोपी द्वारा दो सगी बहनों के साथ कई बार दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। एक युवती जह गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ। युवती के गर्भवती होने पर आरोपी शादी से मुकर गया। दोनों पीड़िताओं की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है जबकि मामले में दोषी दो लोगों की तलाश जारी है। 

जानकारी के मुताबिक मिनरल पीलीभीत में सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके घर के पास ही मिनरल वाटर का प्लांट लगा है। बीए और इंटर में पढ़ने वाली उसकी दो बेटियां अपने और परिवार के लिये कुछ अतिरिक्त आमदनी के लिये इस प्लांट में काम करती है। 

शिकायत के मुताबिक प्लाटं में काम करने वाले और मूल रूप से बिहार निवासी रवि यादव ने शादी का झांसा देकर उसकी बीए में पढ़ने वाली बड़ी बेटी के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये। पिछले साल मई में लॉकडाउन के दौरान उसने कई बार लड़की के साथ संबंध बनाये। जब बेटी गर्भवती हो गई तो उसने आरोपित पर शादी के लिए दबाव डाला। आरोपी ने शादी से साफ इंकार कर दिया। इसी दौरान आरोपी ने उसकी छोटी बेटी से भी शादी का झांसा देकर और उसे धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी से मुकरने और एक लड़की के गर्भवती होने मामले का खुलासा हुआ। 

पीड़िता युवतियों की मां क कहना है कि उसकी छोटी बेटी ने प्लांट मालिक से आरोपी के खिलाफ कई बार शिकायत की लेकिन मालिक ने एक न सुनी। आरोपी प्लांट समेत कई और शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। विगत 18 मार्च को प्लांट मालिक का वाहन चालक सुरेश शर्मा उसके घर पर आया और गालियां देते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मार दिया जाएगा। 

थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी के अनुसार दुष्कर्म के मुख्य आरोपित समेत प्लांट मालिक असोम चौराहा निवासी अशोक मंडल, उसके कार चालक सुरेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।










संबंधित समाचार