बाराबंकी: लोनी अर्बन कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर लोगों से की गई लाखों रुपये की ठगी, SP ने लिया बड़ा एक्शन
यूपी के बाराबंकी में लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। वहीं पीड़ितों की बात सुनकर एसपी ने मामले में संज्ञान लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: जनपद में एक बार फिर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। इस बार लोनी अर्बन कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर लाखों की ठगी की गई है। काफी संख्या में पीड़ित महिलाएं आज एसपी ऑफिस पहुंची और एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए मामले में उचित कार्यवाही कर पैसे वापस दिलाने की मांग की है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बाराबंकी जनपद के सफदरगंज इलाके के अकबरपुर गांव के रहने वाली रिंकी पत्नी शिवनारायण आज दर्जनों की संख्या में महिलाओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि करीब 7-8 साल पहले बदोसराय इलाके के नसीमपुर गांव की रहने वाली पम्मी शुक्ला पुत्री देवतादीन से मुलाकात हुई और वह उनके घर आई थी। और उन्होंने बताया कि वह लोनी अर्बन कोऑपरेटिव सोसाइटी में प्रमोटर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने 18 महीने में पैसे जमा करने पर दोगुना करने की बात कही।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी: करोड़ों की ठगी के मामले पीड़ितों ने एसपी से लगाई मदद की गुहार, लगाया धमकी देने का आरोप
इसके चक्कर में लालच में आकर पीड़िता रिंकी ने भी अपने 35000 रुपए जमा कर दिए। इसके बदले में उसे रसीद भी दी गई। इसके बाद पम्मी के कहने पर रिंकी ने अन्य लोगों को भी जोड़ना शुरु किया और रहीसा, इकरा, अमीना, रोशन, सबीना ,निजामुल, रुबीना, समेत लगभग 50-60 महिलाओं ने पैसे जमा कर दिए। कुछ समय बाद जब समय पूरा हो गया तो लोगों ने पैसे की डिमांड की ।इसके बाद पम्मी द्वारा पैसे वापस न देकर महिलाओं को डराया धमकाया जाने लगा।
जब महिलाओं को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। फर्जी कागजात के आधार पर उनके लगभग 20 लाख रुपये हड़प लिए गए हैं। इसके बाद आज पीड़ित महिलाये दर्जनों की संख्या में एसपी ऑफिस पहुंच गई। एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए उचित कार्रवाई कर पैसे वापस दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में पुलिस का क्रूर चेहरा आया सामने, गरीबों को पट्टे से पीटते हुए वीडियो वायरल, थानेदार पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं?
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि वह सब गरीब महिलाएं हैं और किसी तरीके से बचत करके पैसे जमा किए थे। लेकिन वह सारे उनकी जमापूंजी रकम ठगी में चली गई। एसपी ने पूरे मामले में पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं और पीड़ितों को न्याय दिलाने का वादा किया है।