यूपी पंचायत चुनाव: पत्नी की हत्या में महीनों से जेल में बंद प्रत्याशी ने जीता BDC चुनाव, चारों ओर चर्चा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आने लगे हैं। चुनाव में कई ऐसे कई प्रत्याशी भी हैं, जिनकी जीत कई कारणों से सुर्खियों में हैं। ऐसे ही मामला बाराबंकी का है। पढिये पूरी रिपोर्ट

यूपी पंचायत चुनाव के परिणाम आने लगे सामने
यूपी पंचायत चुनाव के परिणाम आने लगे सामने


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चार चरणों में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणाम दो दिन की मतगणना के बाद अब सामने आने लगे हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पंचायत चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की किस्मत के फैसले भी जनता के सामने होने लगे हैं। इन चुनावों में कई ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जिनकी जीत कई कारणों से सुर्खियां बटोरने वाली हैं। ऐसे ही मामला प्रदेश के बाराबंकी जिले से सामने आया है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी पंचायत चुनाव के बाद रंजिशों का दौर, हत्या समेत कई वारदातें, तीन दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां

बाराबंकी पंचायत चुनाव में एक ऐसे प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है, जो पिछले कई महीनों से पत्नी की हत्या में जेल में बंद है। जेल में बंद इस प्रत्याशी ने बीडीसी पद पर जीत दर्ज की है। अब यहां इस नाम की चर्चा जोरों पर है और कई तरह के सवाल भी उठाये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी: घर में सो रही महिला की गला काटकर हत्या

बाराबंकी के सूरतगंज के क्षेत्र पंचायत सदस्य दौलतपुर प्रथम में स्थित वार्ड संख्या 84 पर राहुल सिंह ने जीत दर्ज की है। राहुल सिंह पिछले कई माह से पत्नी की हत्या के चलते जेल में बंद है। राहुल की जीत अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।










संबंधित समाचार