बाराबंकी: शैक्षिक समस्याओं एवं अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ फूटा एबीवीपी का गुस्सा, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

यूपी के बाराबंकी में भी शैक्षिक समस्याओं व अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ गुस्सा दिखने लगा है। वहीं एबीवीपी ने प्रदर्शन करने के साथ ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज करवाया।

Updated : 5 August 2024, 8:39 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जिले में व्यपात शैक्षिक समस्याओं अवैध कोचिंग संस्थानों के संचालन को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गुस्सा फूट पड़ा। जिला सयोंजक योगेश सिंह के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक को संबोधित दस सूत्री ज्ञापन सौंपा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिला सयोंजक ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में मानक के विपरीत चल रहे कोचिंग संस्थान में हुई घटना दुखद है। कहा, यहां भी बिना पंजीकरण व मानक विहीन भवनों में कोचिंग का संचालन हो रहा है। उन्होंने इन पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। कोचिंग संस्थानों के भवनों की जांच की मांग की।

उन्होंने कहा कि फायर सेफ्टी के अनापत्ति प्रमाण पत्र की जांच तत्काल की जाए। विभाग संयोजक आदर्श सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार कोचिंग संस्थान 16 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों का दाखिल नहीं कर सकते और अच्छे अंक या रैंक दिलाने के भ्रामक वादे भी नहीं कर सकते। पर यहां ऐसे कई संस्थान संचालित हैं, जो लोगों में भ्रम फैला रहे हैं, तुंरत इन पर कार्यवाही की मांग की।

आगे उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र सघन अभियान न चला तो परिषद बड़े प्रदर्शन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में नगर मंत्री विकास वर्मा, प्रान्त कार्यकरिणी सदस्य सलामुद्दीन,  प्रिंस शर्मा, नितेश सिंह, भूपेंद्र, रोमित, रितेश, श्यामजीत, कार्तिकेय मिश्रा, पुष्पेंद्र, आयुष,अभिनव वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Published : 
  • 5 August 2024, 8:39 PM IST

Related News

No related posts found.