West Bengal: फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में अवैध रूप से जमीन खरीद रहे बांग्लादेशी व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में मंगलवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह फर्जी भारतीय दस्तावेजों के जरिए अवैध रूप से खरीदी गई जमीन की ‘रजिस्ट्री’ कराने के लिए निबंधन कार्यालय आया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Updated : 25 April 2023, 8:16 PM IST
google-preferred

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में मंगलवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह फर्जी भारतीय दस्तावेजों के जरिए अवैध रूप से खरीदी गई जमीन की 'रजिस्ट्री' कराने के लिए निबंधन कार्यालय आया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक उसे खुफिया जानकारी मिली कि एक बांग्लादेशी व्यक्ति जमीन खरीदने के लिए भारत आया है, इसके आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया और जब दिलीप सूत्रधर आशीगढ़ निबंधन कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री करवाने पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि दिलीप सूत्रधर के पास से एक फर्जी आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बरामद किया गया था। वह बांग्लादेश के सिराजगंज जिले के हरिरामपुर का रहने वाला है। दिलीप के पास से एक बांग्लादेशी पासपोर्ट भी बरामद किया गया।

पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Published : 
  • 25 April 2023, 8:16 PM IST

Related News

No related posts found.