बांग्लादेश आत्मघाती विस्फोट में 3 आतंकवादी मरे
बांग्लादेश के चटगांव शहर में गुरुवार को आत्मघाती विस्फोट में तीन आतंकवादी मारे गए।
![आत्मघाती विस्फोट](https://static.dynamitenews.com/images/2017/03/16/bangladesh-terrorists-killed-in-suicide-bombing/header.jpeg)
ढाका: बांग्लादेश के चटगांव शहर में गुरुवार को आत्मघाती विस्फोट में तीन आतंकवादी मारे गए। एक रिपोर्ट के अनुसार, "दो आतंकवादियों से बार-बार आत्मसमर्पण के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने की बजाय खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।"
यह भी पढ़ें |
कश्मीर में आतंकी भागा, अभियान रुका
यह भी पढ़ें |
अफगान के सांसद गोलीबारी में घायल
तीसरी आतंकवादी एक महिला थी, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। आतंकवादियों के ठिकाने से विस्फोटों और गोलियों की आवाज सुबह छह बजे के करीब सुनाई दी। संदेह है कि मारे गए आतंकवादी जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के सदस्य थे। (आईएएनएस)