देश के इस मुख्य राजमार्ग पर दो दिन के लिए भारी वाहनों पर लगा प्रतिबंध, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के मद्देनजर गुजरात से मुंबई की ओर आने वाले भारी वाहनों की आवाजाही महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर शनिवार दोपहर से रविवार रात तक पूरी तरह से बंद रहेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के पालघर खंड पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध
मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग के पालघर खंड पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध


ठाणे: महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के मद्देनजर गुजरात से मुंबई की ओर आने वाले भारी वाहनों की आवाजाही महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर शनिवार दोपहर से रविवार रात तक पूरी तरह से बंद रहेगी।

महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह का आयोजन 16 अप्रैल को नवी मुंबई के खारघर में किया जाना है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार इस साल सामाजिक कार्यकर्ता अप्पासाहेब धर्माधिकारी को प्रदान किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पालघर जिला प्रशासन ने यातायात प्रतिबंध के संबंध में अधिसूचना जारी की।

अधिसूचना के अनुसार, 15 अप्रैल अपराह्न दो बजे से 16 अप्रैल रात 11 बजे तक गुजरात से ठाणे और नवी मुंबई की ओर आने वाले भारी वाहनों के लिए मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग (एनएच-48) पूरी तरह बंद रहेगा। हालांकि, हल्के मोटर वाहनों और एंबुलेंस जैसी आवश्यक सेवाओं में शामिल वाहनों व लोगों को इस अवधि के दौरान राजमार्ग का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि मुंबई महानगर क्षेत्र से गुजरात की ओर जाने वाले वाहन इस अवधि के दौरान हमेशा की तरह राजमार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अधिसूचना के अनुसार, महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। उनके अलावा 50 लाख से 70 लाख लोग वहां मौजूद रहेंगे। इसलिए राजमार्ग पर किसी दुर्घटना या जाम से बचने के लिए गुजरात से आने वाले और ठाणे तथा नवी मुंबई की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर रोक रहेगी।’’










संबंधित समाचार