सवालों के घेरे में योगी सरकार, कब गड्ढामुक्त होंगी सड़कें?

प्रदेश की सड़कें गड्ढामुक्त न होने पर योगी सरकार सवालों के घेरे में है। गड्ढायुक्त सड़कों के कारण आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Updated : 12 August 2017, 6:51 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: सूबे की सरकार के जुमलों का खमियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। योगी सरकार ने 25 जून तक प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढामुक्त करने का वादा किया गया था लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी हकीकत कुछ और ही दिख रही है।

जिले में हो रही बारिश के बाद सड़कें लबालब हो गई हैं, जिसके कारण बलरामपुर-गोंडा मार्ग बंद कर दिया गया है। खराब सड़कों के कारण वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद है और लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एआरएम एचके मिश्र ने बताया कि जिले की लगभग 55 बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। फिर भी यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए एक दो बसों का संचालन किया जा रहा है।

आए दिन हो रहे हादसे

शहर में खराब सड़कों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। सड़कों के गड्ढों की वजह से लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा।

सड़कों पर जलभराव

बलरामपुर से लेकर गोंडा तक लगभग सभी सड़ककों पर बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इनमें आए दिन वाहन फंस जाते हैं या दुर्घटना का शिकार हो जाते है।

Published : 
  • 12 August 2017, 6:51 PM IST

Related News

No related posts found.