बलरामपुर में छात्रों की अनोखी रैली, नगर शिक्षा क्षेत्र में बच्चों को दिया खास संदेश

शिक्षा क्षेत्र नगर के कंपोजिट स्कूल नगर पालिका के छात्रों की ओर से खास रैली निकाली गई। जिसके जरिए बच्चों को अच्छा संदेश दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 April 2025, 6:08 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: नगर शिक्षा संसाधन केंद्र के संयुक्त विद्यालय नगर पालिका जूनियर हाईस्कूल में छात्रों ने नामांकन एवं संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों का स्कूल में नामांकन कराने की अपील की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जन जागरूकता रैली को खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र रामकुमार एवं अरुण मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक छात्र को बुनियादी शिक्षा देकर आगे बढ़ाना है। इसी उद्देश्य से "स्कूल चलो रैली" का आयोजन किया गया। छात्रों की यह रैली अंबेडकर तिराहा, मेमोरियल अस्पताल, महिला अस्पताल होते हुए नगर पालिका पहुंची और फिर वापस स्कूल आकर संपन्न हुई। इस दौरान छात्रों ने नगरवासियों एवं अभिभावकों को जागरूक करते हुए बच्चों के नामांकन एवं संचारी रोगों की रोकथाम का संदेश दिया।

इस अवसर पर सहायक अध्यापिका शमा खान, आमना खातून, रोशन आरा, प्राची आदि ने विशेष योगदान दिया। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय कोइलिहा बलरामपुर में "स्कूल चलो अभियान" के अंतर्गत रैली निकाली गई, जिसे खंड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली सुहागिन पुरवा, काशीराम आवास, कोइलिहा से होते हुए विद्यालय पर समाप्त हुई, जहां अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार द्विवेदी ने भी अभिभावकों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की। विद्यालय आए सभी अभिभावकों को शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया।

Published : 
  • 4 April 2025, 6:08 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement