

बलरामपुर में जमीनी विवाद को लेकर एक युवती ने सपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे डा. एसपी यादव के पुत्र राकेश यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है। सीओ ओपी सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बलरामपुर: सपा सरकार में मंत्री रहे डा. एसपी यादव के पुत्र राकेश यादव पर उन्हीं के मोहल्ले में रहने वाली युवती ने पीटने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि राकेश यादव उसके जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते है जिसका विरोध करने पर मंत्री के पुत्र ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मुझे व मेरे भाई को जमकर पीटा।
बताया जा रहा है कि जमीन के मामले में लेकर राकेश यादव ने अपने भांजों के साथ मिलकर अनीता व उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी। पीड़िता की मां पूनम ने बताया कि बरसात का पानी रोकने के लिए वह मेढ़ बना रही थी जिसपर राकेश यादव उनके भांजे राहुल व रोहित सहित अन्य लोगों ने केवल मेरी पुत्री पर हमला कर दिया। जिससे मेरी पुत्री की हालत गंभीर है।
घटना के बारे में सीओ ओपी सिंह ने कहा मामले की जांच कराकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। यह मामला कोतवाली नगर के पहलवारा का है।
फर्जी तरीके से फंसाने की रची जा रही है साजिश- राकेश यादव
इस मामले में मंत्री डा. एसपी यादव के पुत्र राकेश यादव ने कहा कि वह लखनऊ से शाम को लौट कर अपने घर पर थे। मोहल्ले की ही एक महिला ने बताया कि आप के ड्राइवर को सब लोग पीट रहे है, जिसे मैं छुड़ाने चला गया था। विवाद जमीन पर वह लोग दीवाल उठा रहे थे, जिस पर मेरे ड्राइवर ने आपत्ति की थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों मे मारपीट हो गई। कुछ लोग मेरी व मेरी परिवार की छवि धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं।
No related posts found.