बलरामपुर: नाले में जा गिरी कार, परीक्षा देने जा रहे दो छात्र गंभीर रूप से घायल

बलरामपुर के थाना गैसड़ी क्षेत्र के अंतर्गत पचपेडवा से तुलसीपुर जा रही एक स्वीफ्ट डिजायर कार कटहा नाले में जा गिरी। इस हादसे में परीक्षा देने जा रहे दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2018, 3:00 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: थाना गैसड़ी क्षेत्र के अंतर्गत पचपेडवा से तुलसीपुर जा रही एक स्वीफ्ट डिजायर कार कटहा नाले में जा गिरी। इस हादसे में 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनो घायल छात्र परीक्षा देने के लिये कॉलेज जा रहे थे। घायल छात्रों के नाम राहुल सोनी और शिवम सोनी बताया है, जो पचपेडवा का रहने वाला है। 

 

बताया जा रहा है कि हादसे में घायल दोनों छात्र दीप नरायन डिग्री कालेज तुलसीपुर में बीए की परीक्षा देने सुबह सात बजे घर से निकले थे। रास्ते में सोनपुर के निकट कटहा नाले पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से बचने के लिए अचानक कार दहिने तरफ मुड़ कर नाले में जा गिरी। जिससे कार में सवार राहुल को हल्की चोटें आई जबकि शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। वही घायल शिवम  की गंभीर होलत को देखते गोंडा रेफर किया गया है। वही ड्राइवर राहुल खान हादसे में बाल बाल बच गया है।
 

No related posts found.