बलरामपुर: समीक्षा बैठक में कई विकास कार्यों में मिली खामियां, अधिकारी ने दिये सुधार के सख्त आदेश

नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने, एएनएम व आशा बहुओं के कार्यों की प्रत्येक माह समीक्षा करने और टीकाकरण प्रतिशत को बढ़ाये जाने के सख्त निर्देश दिये। 

Updated : 7 April 2018, 1:49 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: जिले में केंद्र सरकार के नोडल अधिकारी नवदीप रिनवा ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को कई निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम व आशा बहुओं के कार्यों की प्रत्येक माह समीक्षा की जाय और टीकाकरण प्रतिशत को बढ़ाया जाये। साथ ही उन्होंने टीकों की उपलब्धता के बारे में लोगों को जानकारी देने के भी निर्देश दिये।

बाल स्वास्थ्य पोषण विभाग की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का समय-समय पर प्रशिक्षण करवाएं। कुपोषण से जिले को मुक्त करने के लिए माताओं का जागरूक होना आवश्यक है। 

 

परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव को सत्र के बीच में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के बारे में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में शैक्षिक स्थिति जानने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में जाकर बच्चों से उनके कार्यों से संबंधित प्रश्न किए जाएं, जिससे शैक्षिक स्थिति का पता चल सके। वहीं समस्त विद्यालयों में पानी, साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी के उप निदेशक कृषि रामबचन को किसानों की फसल उत्पादन बढ़ाने पर जोर देने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने कहा कि उत्पादन की नई तकनीक से खेती किया जा सकता है। किसानों को तकनीकी खेती करने के लिए प्रेरित किया जाए, इसके लिए गोष्ठी कर कृषि वैज्ञानिकों को आमंत्रित कर लोगों तक पहुंचाया जाए। पशु चिकित्सा अधिकारी को जिले में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए दिशा में कार्य करने की व समस्त पशुओं को टीकाकरण करने के निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी ने वित्तीय समायोजन की समीक्षा करते हुए लीड बैंक मैनेजर को सरकार की महत्वकांक्षी बीमा योजना,जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना,अटल पेंशन योजना को प्रशासनिक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, सीडीओ फूल चंद जायसवाल, सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह, जिला कृषि अधिकारी मनजीत कुमार व संबंधित जिला के अधिकारी मौजूद है।

Published : 
  • 7 April 2018, 1:49 PM IST

Related News

No related posts found.