बलरामपुर: सातवें वेतन आयोग की सिफारिश नहीं हुई लागू, डाक सेवक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
कमलेश सिन्हा की सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू न होने से खफा डाक कर्मियों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है। पूरी खबर..
जैतापुर (बलरामपुर): सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को शत-प्रतिशत लागू करने की मांग को लेकर डाक कर्मियों ने स्थानीय गैसड़ी बाजार के उप-डाकघर में अपनी अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस मौके पर डाक कर्मियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। समस्त डाक सेवक अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर अड़े हुए है।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ कई संगठनों ने किया प्रदर्शन
मण्डल उपाध्यक्ष अमीरूद्दीन खां ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि प्रान्तीय अध्यक्ष दिनेश धर दूबे के नेतृत्व मे 14 मई से डाक सेवकों ने कार्य बहिष्कार करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तब तक हम सभी डाक सेवक हड़ताल पर रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ ऑटो चालकों का प्रदर्शन जारी
उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांग कमलेश सिन्हा की सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को शत प्रतिशत लागू करने की है। इस मौके पर सुशील मिश्रा, भानु गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, रामसुन्दर, रामकृपाल, अशोक कुमार, ओम प्रकाश, असलम, राम अधार सहित अन्य कई डाक सेवक मौजूद रहे।