

बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र निवासी युवक फैज पर सिद्धार्थनगर जिले से युवती को भगाकर दुराचार करने का आरोप लगा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
बलरामपुर: जनपद सिद्धार्थनगर के त्रिलोकपुर निवासी एक पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को फैज भगा लाया है।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, थाना उतरौला में सिद्धार्थनगर के पीड़ित परिवार ने तहरीर दी कि उसकी पुत्री को एक युवक सिद्धार्थनगर से भगा लाया है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि कोतवाली उतरौला क्षेत्र के निवासी फैज मलिक उसकी पुत्री को धोखे से भगा लाया है।
उसने उसकी 21 वर्षीय पुत्री के साथ फैज मलिक ने बलात्कार किया है। जिससे वह और उसका पूरा परिवार आहत है।
क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर कोतवाली उतरौला में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पीड़िता का बयान दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि बलात्कार के आरोपी फैज मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।