

सफ़ेद रेत का काला कारोबार करने वाले खनन माफियाओ पर पुलिस ने शिकंजा कसना तेज कर दिया है। पुलिस ने अवैध बालू से लदी ट्रैक्टर ट्राली के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बलरामपुर: पुलिस ने सफ़ेद रेत का काला कारोबार करने वाले खनन माफियाओ पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है। इसी क्रम में थाना ललिया की पुलिस ने खनन माफियाओ के विरुद्ध करवाई करते हुए अवैध बालू से लदी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
एसएचओ संजय नाथ तिवारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कमदी पुलिया के पास ट्रैक्टर को रोक कर गाड़ी का कागज दिखाने को कहा लेकिन कागज न दिखा पाने को लेकर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम अंकित और रामजी है। इनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
No related posts found.