बलरामपुर में शिक्षकों ने मनाया काला दिवस, जानिये क्या है इनकी मांगे

मंगलवार को शिक्षक संघ ने काला दिवस मनाया। शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारे बाजी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 April 2025, 7:34 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: एक ओर जहां बेसिक शिक्षा विभाग जिले में "स्कूल चलो अभियान" के शुभारंभ में व्यस्त रहा, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को काला दिवस मनाया। इस प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग संघ और सफाई कर्मचारी संघ के सदस्य भी शामिल हुए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अखिल भारतीय कर्मचारी शिक्षक कल्याण संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिले के शिक्षक और कर्मचारी काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

संघ के जिला अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी और मंत्री मोहम्मद इकबाल खान के नेतृत्व में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पुरानी पेंशन के अलावा कोई अन्य पेंशन योजना शिक्षक और कर्मचारी स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। शिक्षकों ने "एनपीएस वापस जाओ, यूपीएस वापस जाओ" के नारे लगाए और ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) को फिर से लागू करने की मांग की।

अप्रैल 2025 से लागू होने वाली नई पेंशन योजना पर आपत्ति 

जिला मंत्री ने कहा कि 1 अप्रैल 2025 से प्रस्तावित एकीकृत पेंशन योजना एनपीएस के समान है, जिसे शिक्षक और कर्मचारी किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे। महासचिव मोहम्मद शारिक इकबाल ने कहा कि 1 अप्रैल को सभी शिक्षक और कर्मचारी जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए और प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने जोरदार विरोध किया और सरकार से तत्काल पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की।

 

Published : 
  • 1 April 2025, 7:34 PM IST

Related News

No related posts found.