

बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 अप्रैल से विशेष संचारी रोग पखवाड़ा के तहत विशेष जेई टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पढ़ें इस बीमारी के लक्षण और बचाव के बारे में
बलरामपुर: जिले में दिमागी बुखार और संबंधित रोगों के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां सोमवार से विशेष संचारी रोग (मस्तिष्क ज्वर) नियंत्रण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। यह जागरूकता अभियान 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलेगा। इस मौके पर प्रशासन द्वारा मीडिया वर्कशाप समेत कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
38 जिलों में 95010 बच्चों का टीकाकरण
इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि 2 अप्रैल से विशेष संचारी रोग पखवाड़ा के तहत विशेष जेई टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस टीकाकरण अभियान में 95010 बच्चों के टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह टीकाकरण अभियान 38 जिलों में 7 विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग की 227 टीमें बनाई गई है। जिसमें एएनएम व आशाओं को सम्मिलित किया गया है। वही टीमों की निगरानी के लिए 50 सुपरवाइजर की टीम भी गठित की गई है। यह टीमें कुल 2319 चिन्हित स्थानों पर टीकाकरण करेगी। जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी पर वैक्सीन व जागरूकता संबंधित पोस्टर बैनर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
बीमारी से बचाव
इस बीमारी से बचाव को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जापानी इंसेफेलाइटिस से बचने के लिए लोग साफ-सफाई अवश्य रखें। यह रोग बरसात के मौसम में ज्यादा फैलता है इसलिए बच्चे पूरे बांह के कपड़े अवश्य पहनें। वहीं घर के आस-पास पानी का ठहराव हो तो उनमें तेलीय पदार्थ डाल दें, जिससे मच्छर न पनप सकें।
बीमारी के लक्षण
बीमारी के लक्षण के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि यदि किसी में अचानक तेज बुखार, सिर में दर्द, गर्दन का अकड़नाष झटकों जैसा आना लक्षण दिखाई देते है तो यह जापानी इंसेफेलाइटिस हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाएं, ताकि रोगी का प्रभावी तरीके से इलाज किया जाए सके। इस बैठक में स्वास्थ्य के हेल्थ एजुकेशन अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, डॉ एके पांडे यूनिसेफ की शिखा पांडे व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
No related posts found.