बलरामपुर: आग में जलकर 8 बकरियों की मौत, 2 झुलसी

कोतवाली क्षेत्र के डालपुर बकौली गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से 8 बकरियों की जलकर मौत हो गई जबकि 2 बकरियां बुरी तरह से झुलस गई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2018, 9:56 AM IST
google-preferred

बलरामपुर: कोतवाली क्षेत्र के डालपुर बकौली गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने की घटना सामने आई है। इस आग की चपेट में आने से 8 बकरियों की जलकर मौत हो गई जबकि 2 बकरियां आग की लपेटे में आकर झुलस गई। 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर अज्ञात कारणों से अल्ताफ की घारी में लग गई है। जिस समय आग लगी उस समय अल्ताफ के घर कोई नहीं था। घारी में दस बकरियां बंधी थी। अचानक आग लगने से आग में झुलस कर आठ बकरियों की मौत हो गई और दो बकरियां गंभीर रूप से झुलस गई हैं। झुलसी बकरियों का इलाज पशु चिकित्सालय में कराया जा रहा है।

कड़ी मश्कक्त के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। मौके पर प्रभारी निरिक्षक अवधेश कुमार राय व हल्का लेखपाल अजीत कुमार शर्मा पहुँच कर क्षति का आकलन कर शीघ्र सहायता राशि दिलाने की बात कही।

Published : 

No related posts found.