

पेट्रोल व डीजल की दामों मे बढ़ोतरी को लेकर भाजपा सरकार सवालों के घेरे में है। इसी कड़ी में बलरामपुर में कांग्रेसियों ने पेट्रोल व डीजल की दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। पूरी खबर..
पेट्रोल व डीजल की दामों मे बढ़ोतरी को लेकर भाजपा सरकार सवालों के घेरे में है। इसी कड़ी में बलरामपुर में कांग्रेसियों ने पेट्रोल व डीजल की दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। पूरी खबर..
बलरामपुर: पेट्रोल व डीजल के दामों मे बढ़ोतरी के खिलाफ जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य में भाजपा सरकार की असफल नीतियों के कारण देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।
इसके साथ ही कांग्रेसियों ने भाजपा पर भारत की एकता-अखण्डता और लोकतंत्र को खतरे में डालने का आरोप लगाया। कांग्रिसयों ने कहा कि भाजपा जाति से जातियों को आपस में लड़ाकर देश को आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कमजोर कर रही है।
इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक अशफाक अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी सईद लासानी, एआईसीसी सुरेंद्र गौतम, जिला मीडिया प्रभारी विशाल श्रीवास्तव, पंकज गुप्ता, जिला महासचिव प्रतीक मिश्र, विनय मिश्र, शहर अध्यक्ष प्रशांत पांडेय, दीपांकर सिंह, रूपेंद्र त्रिपाठी, विकास सिंह, शुभम श्रीवास्तव, आसिफ रजा खान, मोहसिन रजा, हनीफ मास्टर,अमरीका प्रसाद, आशीष कौशल,अभिजीत सहित भारी तादात में लोग मौजूद रहे।
No related posts found.