बलरामपुर: बीएसए रमेश यादव को दी गयी भव्य विदाई, प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मान

डीएन संवाददाता

स्थानीय स्कूलों में शानदार पहल कर शिक्षा के वातावरण को बेहतर बनाने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्थानांतरण पर यहां भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पूरी खबर..

बीएसए रमेश यादव  का किया गया सम्मान
बीएसए रमेश यादव का किया गया सम्मान


बलरामपुर: निवर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव के तबादले पर यहां के स्थानीय लोगों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यादव ने बतौर शिक्षा अधिकारी क्षेत्र में कई तरह की नयी पहले करते हुए प्री-प्राईमरी कक्षाओं और अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों का संचालन जैसे अहम कार्य कराये, जिससे जिले के परिषदीय विद्यालयों में कई बड़े अच्छे परिवर्तन देखने को मिले।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: बाल दिवस पर बच्चों ने ग्राहकों को अपनी दुकानों से किया आकर्षित

 

इस मौके पर सचिव आशुतोष मिश्रा ने रमेश यादव के स्थानांतरण को यहां के लिये निराशाजनक बताया। अशोक कुमार ने माल्यार्पण कर उनको आगे के लिए शुभकामनाएं दी। संस्था सचिव आशुतोष कुमार ने यादव को शाल भेंट की। संस्था अध्यक्ष अरविंद कुमार, अविनाश कुमार, अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार, श्लोक कुमार, प्रमोद कुमार तथा मंगलदेव ने प्रशस्ति-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर में महाशिवरात्रि पर निकलेगी भगवान भोले की बारात

इसी क्रम में जिलास्तरीय स्काउट की तरफ से बेसिक अनुभाग में स्काउटिंग के लिए किए गए सहयोग के लिए यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिला स्काउट मास्टर बेसिक बलरामपुर महमुदुल हक द्वारा निवर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अटेवा परिवार द्वारा भी स्मृति चिन्ह देकर यादव का सम्मान किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गयी।

इस अवसर पर श्रीमती प्रतिमा सिंह, पीयूष मिश्रा, अनुराग रस्तोगी, राधामोहन पांडेय सहित समिति के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार