बलरामपुर: सीएम योगी ने किया 'अटल भवन' का लोकार्पण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बलरामपुर में बीजेपी कार्यालय ( अटल भवन) का लोकार्पण किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बलरामपुर में बीजेपी कार्यालय ( अटल भवन) का उद्घाटन किया। इस दौरान तुलसी पार्क में एक साल नई मिशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
सीएम योगी के संबोधन की खास बातें
-प्रदेश वासियों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबो, किसानों, युवाओ, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए समर्पित है
-केंद्र सरकार की जान धन योजना में 35 करोड़ बैंक खाते खोले गए
- उज्ज्वला योजना में 8 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए जिसमे 65 लाख कनेक्शन उत्तर प्रदेश में दिए गए
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Hospital Noida: सीएम योगी ने नोएडा में किया कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन, मिलेंगी ये सुविधाएं
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 885000 आवास दिए जा चुके है
-32 लाख परिवारों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए जा चुके है
-आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 50 करोड़ लोगों को हर वर्ष 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है अब कोई गरीब पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नही रहेगा
-86लाख किसानों का प्रदेश सरकार ने कर्ज माफ किया।