बलरामपुर: अवैध संबंध के कारण भाई ने ही की बहन की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली देहात क्षेत्र का बेलवा सुल्तानजोत गांव में अवैध संबंध के कारण एक भाई ने अपनी छोटी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2018, 10:15 AM IST
google-preferred

बलरामपुर: कोतवाली देहात क्षेत्र का बेलवा सुल्तानजोत गांव में अवैध संबंध के कारण एक भाई ने अपनी छोटी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद उसने बहन के शव को दो दिनों तक छिपा के रखा। मृतक लड़की सीमा मौर्य का अफेयर सबी यादव के साथ चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने मृतका के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक, मामला 18 मार्च का है।

गिरफ्तार आरोपी

 

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि थाना कोतवाली देहात में मृतका का भाई राम भवन मौर्य ने अपनी बहन को किसी के साथ खेत में आपत्तिजनक स्थति में देखा जिसके बाद उसने बहन को दुपट्टे से ही गला दबा कर हत्या कर दी।

गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार उप निरीक्षक त्रिभुवन प्रसाद, हरिओम कुशवाहा, अरुण गुप्ता, रिपुसूदन शुक्ला शामिल थे ।

No related posts found.