बलरामपुर:अखिल भारतीय कला महोत्सव एवं प्रदर्शनी 14 मार्च से होगी शुरू

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर के हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रांगण में संस्कार भारती के संरक्षक योगेन्द्र नाथ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 14 से 17 मार्च को अखिल भारतीय कला महोत्सव एवं प्रदर्शनी आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

आयोजित बैठक आयोजन के बारे में जानकारी देते पदाधिकारी
आयोजित बैठक आयोजन के बारे में जानकारी देते पदाधिकारी


बलरामपुर: हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रांगण में संस्कार भारती के संरक्षक योगेन्द्र नाथ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 14 से 17 मार्च को अखिल भारतीय कला महोत्सव एवं प्रदर्शनी  आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 

इस बैठक में प्रख्यात समाजसेवी नाना जी देशमुख पर प्रकाश डालते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म शताब्दी वर्ष मनाएं जाने की चर्चा की गयी। लखनऊ से आये क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्रीग्रीश ने बताया कि इस बार संस्कार भारती द्वारा जय प्रभा ग्राम में अखिल भारतीय कला महोत्सव एवं प्रदर्शनी  आयोजित की जायेगी। 

इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं समापन राज्यपाल राम नाईक द्वारा किया जायेगा। इस बैठक में संस्कार भारती के संयोजक कमलेश त्रिपाठी, संगठन मंत्री श्रीग्रीश, जिला मंत्री रमेश पाण्डेय, जिला संघ चालक सौम्य अग्रवाल, झूमा सिंह, स्वर्ण लता श्रीवास्तव, ललिता तिवारी, पिंकी सिंह, नीतू गुप्ता,अंशु जायसवाल, शिव राम सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, राजेश पाण्डेय,अरविंद सिंह, रजत प्रकाश, भानू तिवारी, दिनेश प्रताप, कृष्ण कुमार शुक्ला,राजीव सोनी आदि लोग शामिल हुए। 










संबंधित समाचार