बलरामपुर: एसएसबी मुख्यालय पर 15 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ

डीएन संवाददाता

एसएसबी मुख्यालय पर 15 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया।यह योग प्रशिक्षण शिविर 30 अप्रैल तक चलेगा।

योग करते एसएसबी  सेना अधिकारी
योग करते एसएसबी सेना अधिकारी


बलरामपुर: एसएसबी मुख्यालय पर 15 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला द्वारा किया गया। इस योग शिविर के शुभारंभ पर एसएसबी 9वीं वाहिनी के सेनानायक प्रदीप कुमार व 50वीं वाहिनी के सेनानायक रमन कुमार श्रीवास्तव ने जवानों के साथ योग किया। यह योग प्रशिक्षण शिविर 30 अप्रैल तक चलेगा।

इस मौके पर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की प्राचीन विधा है। हमारे ऋषि-मुनि योग व प्राणायाम के जरिए लंबे समय तक निरोग रहते हुए जीवन यापन करते थे। उन्होंने सभी से योग अपनाने की अपील की।

 

योग प्रशिक्षक सेवानिवृत्त

योग गुरु वीरेंद्र विक्रम सिंह ने अपनी योग कला का प्रदर्शन करके जवानों को योग के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि योग हमारे शरीर और मन को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है। योग हमारे शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए काफी असरदार है। योग गुरु ने विभिन्न प्रकार के शीर्षासन व 10 तरह के नौली आसन तथा अन्य योग मुद्राओं का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को उसके लाभ के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान 9वीं वाहिनी एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी मितुल कुमार व द्वितीय कमान अधिकारी अमित सिंह तथा 50 वीं वाहिनी के उपकमांडेंट जनार्दन मिश्रा, सहायक कमांडेंट बिरजू रजक, सहायक कमांडेंट डॉ एल डी सिंह, सहायक कमांडेंट घनश्याम सिंह सहित दोनों वाहिनियों के सभी अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार