बलरामपुर जिले की हाईस्कूल टॉपर तानिया डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

डीएन संवाददाता

तानिया डिडवानिया ने प्रदेश में 10वीं की परीक्षा ने 92.1 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। तानिया ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बताया कि कैसे उसने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की..



बलरामपुर: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज घोषित हो गये हैं। स्कॉलर्स एकेडमी इण्टर कॉलेज की तानिया डिडवानिया ने 10वीं की परीक्षा ने 92.1% पाकर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। तानिया की इस सफलता पर उसके स्कूल, घर और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें | यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली यशश्वी डाइनामाइट न्यूज पर LIVE

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में तानिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल टीचर्स को दिया। तानिया ने कहा कि स्कूल के टीचर्स ने हमें पढ़ाई में में बहुत मदद की, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी खूब अचेछे तरीके से कराई। हर विषय और चेप्टर को बेहतर तरीके से एक्सप्लेन किया। 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर में 'मतदाता जागरुकता रथ' बना आकर्षण का केन्द्र










संबंधित समाचार