

राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक सीमावर्ती क्षेत्र के पास एक गुब्बारा मिला है जिस पर ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ लिखा हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक सीमावर्ती क्षेत्र के पास एक गुब्बारा मिला है जिस पर ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ लिखा हुआ है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम कुछ ग्रामीणों ने नगराजा गांव के एक खेत के किनारे हरे और सफेद रंग का एक गुब्बारा देखा, जिसकी हवा निकल गई थी।
पुलिस ने कहा, ‘‘गुब्बारा हवाई जहाज के आकार का है और उस पर उर्दू में कुछ शब्द और अंग्रेजी में 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस', 'एसजीए' लिखा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि गुब्बारे में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और मामले की जांच की जा रही है।
No related posts found.