Site icon Hindi Dynamite News

बलिया में लोक सभा चुनाव से ठीक पहले भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में पुलिस व अबकारी की टीम ने शराब का अवैध 30 पेटी ज़ब्त की हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया में लोक सभा चुनाव से ठीक पहले भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, जानिये पूरा अपडेट

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सुखपुरा थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के समीप से सुखपुरा पुलिस व अबकारी टीम ने लोक सभा चुनाव से ठीक पहले एक पिकअप पर लदी 30 शराब की अवैध पेटी बरामद की हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक देव् रंजन वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देशन में अवैध शराब के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान बृहस्पतिवार की देर रात हरदिया गांव के समीप अबकारी टीम व सुखपुरा पुलिस ने पिकअप पर लदी 30 अवैध शराब की पेटीयों को बरामद किया। 

यह भी पढ़े: भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर दो लाख से अधिक की शराब बरामद, पुलिस के चंगुल से फिर बचने में कामयाब हुए तस्कर

शराब की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस का पीछा करते देख ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। उसके बाद पुलिस ने शराब से भरे पिकअप को थाने लेकर गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने सभी अवैध शराब की पेटियों के ज़ब्त कर लिया है।  
 

Exit mobile version