

यूपी के बलिया में नवागत पुलिस अधीक्षक लोगों की समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए कई कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने वादी दिवस को लेकर भी बदलाव किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बलिया: नवागत पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के उद्देश्य से मुकदमा वादियों के लिए वादी दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया है। वादी दिवस प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को प्रत्येक थानों पर आयोजित किया जायेगा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार थानों में हर दूसरे मंगलवार व प्रत्येक माह के चतुर्थ मंगलवार को जनपद स्तर पर पुलिस लाइन में वादी दिवस का आयोजन होगा। इसके लिए पूरा शेड्यूल जारी किया गया है।
आपको बता दे कि जनपद में प्रतिदिन काफी मुकदमें पंजीकृत किए जाते हैं। लेकिन इन मुकदमों में प्रगति की नियमित समीक्षा नहीं हो पाने की वजह से मुकदमा वादियों को चौकी व थाना स्तर से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक अपनी शिकायत लेकर भटकना पड़ता हैं।
पीड़ित की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मुकदमों के शीघ्र निस्तारण, शीघ्र गिरफ्तारी की कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए जनपद के समस्त थानों एवं जनपद स्तर पर वादी दिवस का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
No related posts found.