बलिया : चोरी के लिये घर में घुसे व्यक्ति ने महिला से किया बलात्कार, गिरफ्तार

बलिया जिले में घर में घुसकर महिला से कथित बलात्कार करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 December 2023, 5:37 PM IST
google-preferred

बलिया:  बलिया जिले में घर में घुसकर महिला से कथित बलात्कार करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक वैभव पांडेय ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले के एक घर में गत आठ दिसंबर की रात अजय राम नामक व्यक्ति चोरी के इरादे से घुसा था, तभी वहां सो रही 30 वर्षीय एक महिला की नींद खुल गई।

उन्होंने बताया कि महिला ने शोर मचाने का प्रयास किया तो अजय ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।

पांडेय ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर अजय राम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे आज कलेक्ट्रेट मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

No related posts found.