Ballia Lok Sabha Poll: नीरज शेखर के समर्थन में बलिया पहुंचे जेपी नड्डा ने विपक्ष को लिया निशाने पर, जानिए क्या-क्या कहा

उत्तर प्रदेश के बलिया में शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 May 2024, 8:13 PM IST
google-preferred

बलिया: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बलिया के लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नीरज शेखर के समर्थन में श्री जीयर स्वामी यज्ञ स्थल, जनाड़ी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे। जनसभा में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की विचारधारा को स्पष्ट करते हुए कहा, "ये पिछड़े, दलितों, आदिवासियों के समर्थक नहीं हैं। ये इनके आरक्षण पर डाका डालकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। जबकि बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर ने भारत के संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात नहीं कही है।" श्री नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि "समाजवादी सरकार में कल उत्तर प्रदेश एक बीमार राज्य था। आज उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य बनकर आगे खड़ा है। पूर्णमासी को नमन करने का आनंद तब तक नहीं आता जब तक कि अमावस्या की अंधेरी रात न देखी हो।"

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और नीतियों का उल्लेख किया। 
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ने विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है। बलिया को भी इसी विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए हमें आपके समर्थन की आवश्यकता है।"

नड्डा ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य यहाँ के प्रत्येक नागरिक की जीवन स्थिति को बेहतर बनाना है। उन्होंने बलिया के लिए भाजपा द्वारा की जाने वाली प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं का उल्लेख किया, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, कृषि, और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 

जेपी नड्डा ने नीरज शेखर की सराहना करते हुए कहा कि वे एक समर्पित और कर्मठ नेता हैं, जिन्होंने अपने पिता स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए बलिया के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। 
नड्डा ने केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, और स्वच्छ भारत अभियान के लाभों को गिनाते हुए कहा कि इन योजनाओं से बलिया के नागरिकों को सीधे लाभ हुआ है। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि हरनागरिक को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए और उनकी जीवन स्थिति में सुधार हो।"

नड्डा ने बलिया के युवाओं को रोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में समर्थन देने के लिए भाजपा की योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, "बलिया के युवा हमारे देश का भविष्य हैं। भाजपा सरकार उनके सशक्तिकरण और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है।"

इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पूर्व सांसद भरत सिंह जिलाध्यक्ष संजय यादव, विजय बहादुर दुबे, दयाशंकर सिंह, परिवहन मंत्री, राज्य मंत्री दानिश आजाद, विधायक केतकी सिंह, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं हजारों स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। 

Published : 
  • 24 May 2024, 8:13 PM IST

Related News

No related posts found.