बलिया: घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद किसानों की भूमि जल में समाई, किसानों ने लगाई मदद की गुहार

यूपी के बलिया में घाघरा नदी इस समय उफान पर चल रही है। नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद आस-पास की जमीन का कटान जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 July 2024, 10:43 AM IST
google-preferred

बलिया: जनपद की  पुरुषोत्तम पट्टी के समीप घाघरा नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद किसानों में डर का माहौल है। नदी लगातार आस-पास की जमीन का कटान कर रही है। जिससे किसानों की उपजाऊ जमीन नदी में समा रही है। वहीं अधिकारियों ने नदीं के आस-पास कटान को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बलिया के पुरुषोत्तम पट्टी के पास घाघरा नदी का कटान जारी है। घाघरा नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद किसानों की भूमि घाघरा नदी में समा रही है। किसानों के सामने उनकी जमीन पानी में जा रही है लेकिन वे कुछ नहीं कर पा रहे हैं। अधिकारियों ने पहले सें कटान को रोकने के लिए कुछ इंतजाम नहीं किए थे और अब भी अधिकारी इस मामले पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

आपको बताते चलें कि नदीं का कटान रोकने के लिए कई जगहों पर रेत के कट्टे भरकर रख दिए जाते इसके साथ प्रशासन की तरफ से अन्य कई कार्य करके नदी के कटाव से बचने के प्रयास किए जाते हैं। लेकिन पुरुषोत्तम पट्टी के पास उचित इंतजाम ना होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। 

No related posts found.