

गणतंत्र दिवस की तैयारियां जिले में जोरों पर है। एक तरफ जहां शैक्षिक प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस मनाने का उत्साह दिख रहा है तो वहीं पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां भी जोरों पर है।
बलरामपुरः जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है। एक तरफ जहां शैक्षिक प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस मनाने का उत्साह दिख रहा है तो वहीं पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जमकर तैयारियां की जा रही है।
गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका माण्डवी तिवारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष उनके कॉलेज की छात्राएं पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्य्रक्रम में प्रतिभाग करती आ रही है।
इस वर्ष भी उनके स्कूल की छात्राओं का दो कार्यक्रम पुलिस लाइन में होंगे। इसके अलावा एमडीके इंटर कॉलेज, एमपीपी इंटर कॉलेज, सीएमएस इंटर कॉलेज, कस्तूरबा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी अपना हुनर दिखाएंगे। इसके अलावा पुलिस के जवान व एनसीसी कैडेट भी अपनी मार्च पास्ट की तैयारी जोरो पर है।
No related posts found.